ललितपुर। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा.रामगोपाल साहू के सुपुत्र एवं एम्स भोपाल के पूर्व चिकित्सक, एलएन मेडिकल कालेज एवं जेके सुपर स्पेसिएलिटी हॉस्पिटल भोपाल के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. गौरव साहू अब ललितपुर में प्रत्येक माह के पहले रविवार को अस्पताल रोड ललितपुर में साहू क्लीनिक में अपनी सेवाएं देंगें। डा. गौरव, छाती व फेंफड़ा रोग विशेषज्ञ है। एक मुलाकात में उन्होने बताया कि कोरोना के बाद फेंफड़े जल्दी संक्रमित होते है। लेकिन समय समय पर जांच और टीकाकरण से क्रिटिकल स्थिति से बचा जा सकता है। उन्होने बताया कि ठण्ड में स्मोग, 2.5 एमपीपीएम अन्दर चले जाने से स्वांस नली को नुकसान पहुंचता है। उन्होने बताया कि सर्दी के दिनो में दमा के मरीजों को विशेष सावधानी रखनी चाहिए। अस्थमा सीओपीडी के रोगियों को विशेष ध्यान रखना चाहिए ऐसे मामलों में खाने वाली दवाईयों की अपेक्षा इनहेलर कारगर होता है। सर्दियों में मास्क लगाकर रहें। सुबह सुबह ठण्ड में वाकिंग एवं जोंगिंग से बचें। शीतलहर से बचाव रखें। इन्फ्लुएंजा से बचाव के लिए बैक्सीनेशन लिया जा सकता है। 14 दिन से अधिक समय से खांसी चलने पर डाक्टर से परामर्श करें। खुद से कफ सीरफ या दवा न लें। जनवरी के प्रथम विजिट में उन्होने दो दर्जन से अधिक मरीजों का परीक्षण किया।
Post a Comment