फतेहपुर। थाना असोथर क्षेत्र के सुसवन खुर्द निवासी धर्मेंद्र (20) पुत्र शिव दर्शन तथा थाना ललौली क्षेत्र के बनरसी निवासी रोहित (18) पुत्र रामबाबू बाइक से घूमने जा रहे थे। रोहित अपने मामा धर्मेंद्र के घर सुसवन खुर्द आया हुआ था।
बताया गया कि दोनों जैसे ही असोथर थाना क्षेत्र के मल्लीपुर पहुंचे, तेज रफ्तार होने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। हादसे में मामा-भांजा दोनों को गंभीर चोटें आईं।
मौके पर मौजूद राहगीरों ने घटना की सूचना परिजनों और 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया।
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जिला अस्पताल में धर्मेंद्र के बड़े भाई शिवशरण ने दी।
Post a Comment