सुलतानपुर I जनपद सुलतानपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अलग–अलग थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए वांछित एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना बन्धुआकला पुलिस टीम ने पुलिस की इन कार्रवाहीयों के न्यायालय अपर सिविल जज (अ0ख0), कक्ष संख्या 34 द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट के तहत फौजदारी वाद संख्या 516/25, धारा 147/186/353/504 भादवि से संबंधित वारण्टी रोशन कुमार पुत्र स्व. अंगनू प्रसाद (उम्र 33 वर्ष), निवासी ग्राम बबुरी, थाना बन्धुआकला को गिरफ्तार किया। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह एवं हेड कांस्टेबल मो. फरहान खान शामिल रहे।कोतवाली नगर पुलिस ने लकड़ी हटाने के विवाद में मारपीट एवं एसिड अटैक के गंभीर मामले में अभियुक्त हरीश कुमार उर्फ चिन्टू पुत्र जमुना प्रसाद (उम्र लगभग 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर आरोप है कि उसने प्रार्थी के भाई अमर बहादुर यादव पर लैट्रिन साफ करने वाला एसिड फेंका, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। इस संबंध में मुकदमा संख्या 0899/2025, धारा 115(2)/124(1)/3(5) बीएनएस के तहत पंजीकृत है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण पाल सिंह एवं कांस्टेबल हरेराम शामिल रहे।इसी क्रम में, NBW/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने एक अन्य वारण्टी मो. अहमद पुत्र स्व. मो. कलीम (उम्र लगभग 32 वर्ष), निवासी राहुल चौराहा, थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शिवानन्द यादव एवं कांस्टेबल दिग्विजय सिंह शामिल रहे।पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस की इन कार्रवाइयों के बीच यह भी चिंताजनक है कि लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं समाज के लिए गंभीर विचारणीय विषय बनती जा रही हैं। आए दिन मामूली बातों पर विवाद, संपत्ति संबंधी झगड़े और यहां तक कि भाई-भाई के बीच हिंसा व मतभेद देखने को मिल रहे हैं। इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द और मर्यादाओं को लगातार क्षति पहुंचा रही हैं, जो समाज के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। आवश्यकता है कि कानून के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी जागरूकता और संवाद को बढ़ावा दिया जाए, ताकि आपसी मतभेद हिंसा का रूप न लें।
Post a Comment