सुलतानपुर I जनपद सुलतानपुर के थाना अखण्डनगर पुलिस ने नाबालिग अपहृता को शादी के उद्देश्य से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस के अनुसार थाना अखण्डनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 09/2026 धारा 137(2)/87 भारतीय न्याय संहिता एवं 16/17 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त कैफ पुत्र जैनुद्दीन (उम्र करीब 22 वर्ष) निवासी ग्राम नगरी थाना अखण्डनगर को मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लिया गया।गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम के उप निरीक्षक हैदर अली, कांस्टेबल सौरभ सिंह एवं महिला कांस्टेबल लक्ष्मीना यादव शामिल रहीं।अखण्डनगर पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से नाबालिगों की सुरक्षा एवं महिला अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में अहम सफलता मानी जा रही है।
Post a Comment