फतेहपुर। आज शीत लहर को देखते हुए प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/ अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार यादव व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद फतेहपुर रविंद्र कुमार ने *मलाका स्थित कान्हा गौशाला व नगर क्षेत्र के सार्वजनिक चौराहे पर जलाये जा रहे अलाव का निरीक्षण किया* तथा स्थाई/ अस्थाई रैन बसेरा मैं रुके हुए व्यक्तियों से व्यवस्था को लेकर जानकारी ली रेलवे स्टेशन स्थित अस्थाई रैन बसेरा में पर्यवेक्षणीय अधिकारी मोहम्मद हबीब व केयर टेकर आदित्य व कमरुल मौजूद मिले ठंड से बचाव हेतु ब्लोअर चलते हुए मिले तथा रजाई गद्दा साफ दिखे तथा पानी की व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था भी सही पाई गई।
कान्हा गौशाला,और सार्वजनिक क्षेत्र में जल रहे अलावों का हुआ निरीक्षण
Awadh Ki Jung
0
Post a Comment