⚡ ब्रेकिंग News

ललितपुर : एसपी ने शहर में पैदल गश्त कर देखी सुरक्षा व्यवस्था

 

ललितपुर। नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने शहर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर होटल, ढाबा, रेस्टोंरेट आदि प्रमुख स्थानों पर चेकिंग की गयी। उन्होंने रेलवे स्टेशन ललितपुर व भीड़ भाड़ वाले आदि स्थानों पर सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति, वस्तुओं, वाहनों की चेकिंग की। पैदल गश्त के दौरान आमजनमानस, व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें नववर्ष को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संदेश दिया गया। रेलवे स्टेशन, ललितपुर पर सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति/वस्तुओं की चेकिंग की गयी तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस फोर्स को संदिग्ध गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखने तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सीओ सिटी अजय कुमार के अलावा शहर कोतवाल अनुराग अवस्थी के अलावा अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...