⚡ ब्रेकिंग News

सुलतानपुर: बल्दीराय पुलिस ने 136 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार


सुलतानपुर I
जनपद के थाना बल्दीराय पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने 136 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में अभियुक्त बृजेन्द्र प्रताप सिंह (24 वर्ष) निवासी ग्राम विसावां थाना बल्दीराय तथा अनुराग चौबे (25 वर्ष) निवासी ग्राम बीही थाना बल्दीराय को गिरफ्तार किया गया। बृजेन्द्र प्रताप सिंह के कब्जे से 64 ग्राम तथा अनुराग चौबे के पास से 72 ग्राम स्मैक बरामद की गई, कुल बरामदगी 136 ग्राम रही।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बल्दीराय पर मु0अ0सं0 009/2026 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेज दिया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। बृजेन्द्र प्रताप सिंह के विरुद्ध पूर्व में रंगदारी एवं एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं, जबकि अनुराग चौबे पर भी पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे पंजीकृत हैं।इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनिल सक्सेना, कांस्टेबल अमित कुमार एवं कांस्टेबल पंकज कुमार शामिल रहे।बल्दीराय पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...