ललितपुर। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के निर्देशन में वर्ष 2026 का पहला सम्पूर्ण समाधान दिवस सभी तहसीलों में आयोजित किया गया, जहां जिले के आला अधिकारियों ने दूरदराज से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर कुछ शिकायतों का निस्तारण भी कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान ने तहसील पाली पहुंचकर वहां आये फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और मौके पर उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों ने निस्तारण भी कराया, साथ ही जो शिकायतें शेष बच गईं, उनके सम्बंध में विभागीय अधिकारियों को मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन के उपरान्त निस्तारण कराने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिये गए कि शिकायतकर्ताओं की समस्या का निस्तारण उनकी संतुष्टि के आधार पर कराया जाए। तहसील पाली में कुल 19 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 10, पुलिस के 02, पूर्ति के 02, विकास के 03 तथा वन विभागों के 02 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 01 शिकायत का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील ललितपुर में कुल 17 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 04, पुलिस विभाग के 02, विद्युत के 02 तथा अन्य विभागों के 09 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में कुल 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 03, पुलिस के 02, पूर्ति के 04 तथा अन्य विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील तालबेहट में कुल 23 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 13, पुलिस के 03, विकास के 02, विद्युत के 04 तथा अन्य विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील मड़ावरा में कुल 03 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व का 01 तथा पुलिस के 02 प्रार्थना पत्र शामिल हैं। इस दौरान सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, एडीएफओ सत्येन्द्र तोमर, उप जिलाधिकारी निशान्त तिवारी, तहसीलदार पाली, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment