⚡ ब्रेकिंग News

सुल्तानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला स्कूल प्रबंधक का पति

 

सुल्तानपुर। शहर के रामलीला मैदान स्थित एक विद्यालय परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां रहने वाले एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान विद्यालय की प्रबंधक सुषमा मिश्रा के पति अनिल मिश्रा (44) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम अनिल मिश्रा अपने आवास के अंदर मृत पाए गए। परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर कोतवाल धीरज कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक के साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है, वहीं पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की है। मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...