NTI TV सुल्तानपुर। दिनांक 02 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सुल्तानपुर का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सुल्तानपुर से मिला I प्रतिनिधि मंडल ने सर्वप्रथम महोदय को आंग्ल नव वर्ष 2026 की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर BSA महोदय ने भी प्रतिनिधि मंडल एवं जनपद के समस्त शिक्षकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए SIR के कार्यों एवं शिक्षकों के योगदान की सराहना की। इस पर संगठन द्वारा महोदय का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक के दौरान संगठन ने 31 दिसंबर 2025 को निर्गत वरिष्ठता सूची में पाई गई त्रुटियों का विषय प्रमुखता से उठाया, जिस पर BSA महोदय से बिंदुवार एवं विस्तार से चर्चा हुई। कार्यालय से संबद्ध नगर शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार का भी इस दौरान मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
संगठन ने बताया कि SIR के अंतर्गत रविवार एवं अवकाश के दिनों में भी विद्यालय खोले गए, जिसमें शिक्षकों द्वारा कार्य किया गया। अतः शिक्षकों को उपार्जित अवकाश एवं पारिश्रमिक प्रदान किया जाना तर्कसंगत है। इस मांग पर BSA महोदय ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
इसके उपरांत संगठन ने अनंतिम वरिष्ठता सूची में व्याप्त विसंगतियों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि कई शिक्षकों के डेटा में त्रुटियां पाई गई हैं, जिनका शीघ्र समाधान आवश्यक है। इस पर BSA महोदय ने निर्देश दिया कि संबंधित शिक्षक आवश्यक पत्र एवं साक्ष्य BRC पर उपलब्ध कराएं, जिससे डेटा की त्रुटियों को समयबद्ध ढंग से सुधारा जा सके।
बैठक में विकास खण्ड स्तर पर विकलांग भत्ते में एकरूपता न होने, विद्यालयों में विद्युतीकरण एवं चहारदीवारी निर्माण, FLN प्रशिक्षण के बकाया भुगतान (कादीपुर अध्यक्ष रणविजय सिंह द्वारा विषय रखा गया), रसोइया मानदेय एवं कन्वर्जन कॉस्ट के लंबित भुगतान, तथा शिक्षकों के लंबित सत्यापन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे भी उठाए गए। सभी विषयों पर BSA महोदय ने शीघ्र निराकरण एवं प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस बैठक में महामंत्री सतीश पांडेय, कादीपुर अध्यक्ष रणविजय सिंह, दूबेपुर अध्यक्ष निशांत सिंह, बल्दीराय अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्र, अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, मोतिगरपुर अध्यक्ष रूपेश रमन श्रीवास्तव, लंभुआ अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, भदैया अध्यक्ष यादवेन्द्र प्रताप सिंह, नागेन्द्र संतोष कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment