NTI TV Sultanpur। 'हम सबका, हम सबके लिए, हम सबके द्वारा' के भाव से गठित नेशनल सेल्फ केयर टीम (एनएससीटी) ने अपने पहले ही प्रयास में एक परिवार को छह लाख रुपये से अधिक की आर्थिक मदद करके मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है। टीम ने पहला सहयोग गाजीपुर जनपद के एक दिवंगत सदस्य की पत्नी को किया है। इसमें टीम से जुड़े जिले सुलतानपुर के 620 सदस्यों ने भी लगभग 31 हजार रुपये का योगदान किया है।
एनएससीटी के सह संस्थापक संजीव रजक ने बताया कि 'सेवा परमो धर्मः' की भावना से प्रेरित होकर इसी वर्ष 26 फरवरी को आम नागरिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों, संविदाकर्मियों, प्राइवेटकर्मियों आदि को आर्थिक, सामाजिक व विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए टीम का गठन किया गया। इसका उद्देश्य टीम से जुड़े सदस्यों की आकस्मिक मृत्यु पर उसके आश्रितों को 50 लाख तक की आर्थिक सहायता, सदस्यों की बेटियों की शादी में सहयोग, गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मदद, जरूरतमंदों की शिक्षा में सहयोग, रक्तदान व स्वास्थ्य शिविरों समेत विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करना है। बताया कि टीम से अब तक प्रदेश के करीब 27 हजार लोग जुड़ चुके हैं। चार मार्च को टीम के सदस्य बने गाजीपुर के अमेदा (सैदपुर) गांव निवासी आशुतोष गिरि का छह अक्टूबर को निधन हो गया था। नियमानुसार उनकी पत्नी श्रीमती हेमा गिरि के बैंक अकाउंट में एक से 20 दिसम्बर तक सदस्यों से 50-50 रुपये का सहयोग कराया गया। इस छोटी सी धनराशि से उनके खाते में छह लाख से अधिक की रकम पहुंची है। टीम का लक्ष्य है कि अगले दिवंगत सदस्य की नॉमिनी के खाते में कम से कम दस लाख की धनराशि पहुंचे।
एनएससीटी के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि अबतक जिले के 1400 लोग टीम के सदस्य बन चुके हैं। 620 सदस्यों ने स्व. आशुतोष गिरि के परिवार को 50-50 रुपये का सहयोग किया। सहयोग करने के मामले में जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा। इसमें एनएससीटी के साथ ही टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) के जिला व ब्लाक पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Post a Comment