NTI TV अमेठी आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी अमेठी व उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में गठित आबकारी टीम द्वारा ग्राम- खेखरुवा, अमेठी, बाहापुर, जलाली, मूर्ति का पुरवा में आकस्मिक दबिश दी गयी । दबिश के दौरान क्षेत्र तीन के थाना -बाजार शुकुल के अंतर्गत ग्राम - जलाली व मूर्ति का पुरवा से लगभग 58ली० अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 150किलो ग्राम लहन महुआ मौके पर नष्ट किया । इस कार्यवाही मे तीन अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किए तथा ग्राम वासियो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर अवैध शराब के निर्माण करने व बेचने की रोकथाम हेतु सूचना देने की अपील की गई|आबकारी दुकानों का सघन निरिक्षण किया गया !
उक्त दबिश की कार्यवाही मे चंद्रभान वर्मा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन व समस्त स्टाफ तीरथनाथ,शमशेर कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही संजय सरोज, सर्वेश वर्मा आबकारी सिपाही व ब्रजेश पाण्डेय सरकारी वाहन चालक शामिल रहे
Post a Comment