⚡ ब्रेकिंग News

दबंगों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

 


अम्बेडकर
नगर के अकबरपुर थाना क्षेत्र में दबंगई का एक मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे पेड़ से बांध दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने अकबरपुर थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्तकार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के उकरा निवासी मानवेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है। मानवेंद्र ने बताया कि 4 दिसंबर की रात वह चंदैनी में पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने गया था। पेट्रोल पंप बंद होने के कारण वह वापस घर लौट रहा था। रास्ते में खड़े जानवर को हटाने के लिए उसने गाड़ी का हॉर्न बजाया।

युवक को शरीर में चोट के 

निशान इसी बात से नाराज होकर चंदैनी निवासी शिवनाथ पुत्र राम लोट तथा उसके घर के आकाश, दीपू और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर इकट्ठा हो गए। आरोप है कि इन लोगों ने मानवेंद्र से गाली-गलौज की और देर रात बाहर होने पर आपत्ति जताई। इसके बाद डंडे और सरिया से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। मारपीट के बाद दबंगों ने मानवेंद्र को शिवनाथ के घर के सामने लगे अर्जुन के पेड़ से बांध दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस कोसूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पेड़ से छुड़वाया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित का उपचार जारी है।

पीड़ित ने अकबरपुर थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के रूप में देखा जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...