तालबेहट। तहसील रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित मेडिकल स्टोर और किराने की दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर मौजूद राहगीर और दुकानों के ग्राहक ट्रक की चपेट में नहीं आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज गति में नहीं था, लेकिन चालक के बेसुध होते ही वाहन पर से नियंत्रण हट गया। हादसे में तहसील रोड पर स्थित मिठ्या मेडिकल, पारस मेडिकल और कमल किराने की दुकान के टीनशेड और चबूतरे क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से बेसुध ट्रक चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार चालक को मिर्गी का दौरा पड़ा था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अभिजीत सिंह और कोतवाल मनोज मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तहसील रोड पर लगे जाम को खुलवाया और यातायात को सुचारु कराया। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment