⚡ ब्रेकिंग News

ललितपुर ; स्टेशन क्षेत्र में चली नगर पालिका की जेसीबी

 


दुकानदारों ने मांगी दो दिन की मोहलत, मिली

ललितपुर। यातायात को सुगम बनाने, अतिक्रमण हटाने और शहर की मुख्य सड़क का महानगरों की तर्ज पर चौड़ीकरण कराने हेतु डीएम सत्य प्रकाश के निर्देशन में एसडीएम सदर मनीष कुमार, नायब तहसीलदार घनेन्द्र तिवारी, ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, नगर पालिका व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने स्टेशन तिराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा लिखित रूप में 02 दिन में स्वयं ही अतिक्रमण हटाये जाने की बात कही। एसडीएम ने उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए 02 दिन के अंदर स्वयं ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। कहा कि यदि दो दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो जेसीबी से अतिक्रमण को हटाते हुए जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जायेगी। ईओ ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि जो भी दुकानदार पालिका की नाली व सड़क पर अवैध रूप से सामग्री रखकर अतिक्रमण किये हुए है, वह उन्हें ही हटा ले। कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन से लेकर नदी पुल तक मुख्य सड़क पटरी के दोनों ओर का अतिक्रमण हटाया जाना है, यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, सदर लेखपाल, नजूल लिपिक, हेड सुपर वाइजर, गैरिज प्रभारी के अलावा जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस बल एवं नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...