⚡ ब्रेकिंग News

बहराइच : राम जानकी इंटर कालेज में मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक

 


रूपईडीहा,बहराइच I आदर्श थाना रूपईडीहा अंतर्गत राम जानकी इंटर कॉलेज रूपईडीहा में  बच्चो को उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम मे तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजना के बारे मे व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया l बच्चियों को महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090 ,1098 ,1076, 112 ,181, 108 व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई तथा सरकारी योजनाएं जैसे कन्या सुमंगला योजना,मातृ वंदना योजना,वृद्धा पेंशन योजना,मानव तस्करी,बाल विवाह के खिलाफ शपथ व बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी गयी तथा पंपलेट चस्पा किया गया। तथा मनचलो के खिलाफ कार्यवाही की गई। वाहनों की चेकिंग की गई। मिशन शक्ति टीम इंचार्ज राहुल सरोज,मOकO प्रिया पाण्डेय,हे0का0 शमशेर अहमद,राकेश कुमार यादव शामिल रहें I

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...