मौके पर उपस्थित किसान-कुंवर बहादुर से क्रय केन्द्र पर उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी, किसान द्वारा अवगत कराया गया कि 148 कुन्तल धान बेचा गया है, जिसकी इन्ट्री फिंगरप्रिन्ट के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने खरीफ फसल धान की क्रय में लगने वाले समय के बारे में पूंछा, तो किसान द्वारा संतोष जनक उत्तर दिया गया। उन्होंने उपस्थित किसानों से कहा कि क्रय केन्द्र पर किसी भी प्रकार की असुविधा तो नहीं होती है? तो किसानों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा क्रय केन्द्र प्रभारी से इन्ट्री रजिस्टर दिखाने का कहा गया, तो क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभी अद्यतन अपडेट नहीं है। इसी प्रकार जिलाधिकारी महोदय ने प्रत्येक बोरे में मानक मात्रा (40.9 के.जी.) का रैण्डम माप करायी गयी, जो मौके पर सही पाया गया। क्रय केन्द्र प्रभारी द्वरा अवगत कराया गया कि प्रतिदिन 7 से 8 लोगों का फिंगरप्रिन्ट के माध्यम से इन्ट्री की जाती है।
जिलाधिकारी द्वारा क्रय किये गये धान को राइस मील तक ले जाने के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, तो सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन धान ट्रांसपोर्ट करने में लापरवाही बरती जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा उसके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमानुसार ही किसानों से धान का क्रय किया जाय तथा किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
Post a Comment