NTI TV सुलतानपुर में गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। शासन के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। प्रथम दिवस पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अलका शुक्ला एवं यात्री/मालकर अधिकारी शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पांच प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में पम्पलेट वितरण, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग पर जोर दिया गया।
Post a Comment