सुल्तानपुर l प्रदेश स्तरीय जूनियर समन्वय बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का चयन ट्रायल जिले के पंत स्पोर्ट स्टेडियम में 4 जनवरी को आयोजित किया जाएगा चयनित खिलाड़ी 5 जनवरी को डाबा सेमर स्टेडियम अयोध्या में शामिल होंगे क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया की खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड एवं पासपोर्ट आकार की दो फोटो ले जाना होगा इसकी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बालिका संवर्ग में 9 से 11 जनवरी के मध्य आजमगढ़ में वहीं बालक संवर्ग के चयनित खिलाड़ी 16 से 18 जनवरी के मध्य बलिया में दम दिखाएंगे l कुश्ती कोच राम नरेश की देखरेख में होगा चयन l
Post a Comment