ग्रामीण ने डीएम को भेजा शिकायती पत्र, जांच कर कार्यवाही की मांग
ललितपुर। गांव में डाली गयी पेबर ब्रिक्स की सड़क निर्माण के दौरान बनायी गयी नाली बंद होने से जल निकासी न होने और आये दिन होने वाले झगड़ों से आजिज आकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं इस प्रकरण में ग्राम पंचायत मुहारा निवासी तुलसीराम गोस्वामी ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत के आधार पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा मौके पर निरीक्षण कर फर्जी व अस्पष्ट आख्या लगाकर निस्तारण करने का आरोप लगाया गया है। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता तुलसीराम गोस्वामी ने अब जिलाधिकारी से प्रकरण की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। डीएम को भेजे शिकायती पत्र में विकास खण्ड जखौरा के ग्राम खिरियाखुर्द की ग्राम पंचायत मुहारा निवासी तुलसीराम गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में श्रीकृष्णकांत गोस्वामी के मकान से शिवदयाल यादव के मकान तक जो पेबर ब्रिक्स रोड डाला गया है, उसमें पानी की निकासी के लिए छोटी सी सूपा नाली बनायी गयी है। किन्तु उसमें सपोर्ट न लगने के कारण वह बंद हो गयी, जिस कारण उसका पानी आगे नहीं निकल पा रहा है और मोहल्लेवासियों के दरबाजों के सामने पानी भर रहा है। इससे लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। बताया कि 26 दिसम्बर को एडीओ पंचायत जखौरा मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया, जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को बताते हुये भरा हुआ पानी भी दिखाया। आरोप है कि निरीक्षण उपरान्त आईजीआरएस पर 29 दिसम्बर को फर्जी व अस्पष्ट निस्तारण कर आख्या प्रेषित कर दी गयी है। प्रकरण में शिकायतकर्ता से न तो सम्पर्क किया गया और न ही निस्तारण की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। उन्होंने डीएम से प्रकरण की जांच करायी जाकर पानी की निकासी अतिशीघ्र कराये जाने की मांग उठायी है।
Post a Comment