⚡ ब्रेकिंग News

ललितपुर : धूमधाम से बाबू बालेश्वर लाल की मनाई गई जन्म जयंती


 ललितपुर।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 95 वीं जन्म जयंती जनपद की तहसीलों में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पत्रकारों ने जय घोष बुलंद किए। जिलाध्यक्ष सम्राट राजा ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की नींव बाबू बालेश्वर लाल श्रीवास्तव ने 1980 में रखी थी और 1986 में इसका विधिवत पंजीयन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करवाकर पूरे प्रदेश में इसे विस्तारित किया। ग्रापए उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त प्रदेश का सबसे बड़ा और मजबूत संगठन हैं जो पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए मजबूती से संघर्षरत है। इस दौरान तुलसीराम अहिरवार, रविन्द्र पायक, भरत किंकर, अटल टोंटे, जितेंद्र सिसौदिया, रामसहाय राजपूत, शेर सिंह, जितेन्द्र सेवरिया, रक्षपाल सिंह, सतीश झा, देवीदास कुशवाहा, बब्बू राजपूत, रामकृष्ण गुप्ता, बिहारी लाल, विजय सेंगर, प्रकाश राय, अभय प्रताप सिंह, जितेंद्र पाल, माखन कुशवाहा, विक्रांत तोमर, जाकिर खान, वीरेंद्र सिंह गौर, माखन कुशवाहा, रामगोपाल पाल, कृष्णकांत मिश्रा, रानू जैन, भूरे सोनी, सोनू सोनी, सोहिब खान, सुरेंद्र रजक करमरा, दीपेश राय, राजवीर जाट, हर्ष चौबे, शिवम तिवारी, केके दुबे, रमन सरदार, कमलेश अहिरवार आदि स्थानीय क्षेत्रों में कार्यक्रमों के दौरान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...