सुलतानपुर I जनपद सुलतानपुर में घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क संचालित ज्ञानदीप अभियान का सप्ताह–10 आज पूरी निष्ठा, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अभियान के अंतर्गत बच्चों को उनकी आयु एवं शैक्षणिक स्तर के अनुसार जोड़–घटाव, दशमलव (Decimal), पक्षी-पशु पहचान, फूल-फल ज्ञान, मूलभूत गणित एवं भाषा विकास जैसे विषयों को सरल, रोचक एवं व्यवहारिक विधि से पढ़ाया गया। अभियान की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह रही कि ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए बच्चों को हल्की शारीरिक एक्सरसाइज़ एवं व्यायाम भी कराया गया, जिससे उनका शरीर गर्म रहे, वे सक्रिय बने रहें और पढ़ाई में बेहतर रूप से ध्यान लगा सकें। यह प्रयास बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य दोनों को ध्यान में रखकर किया गया। ठंड के बावजूद ज्ञानदीप अभियान की कक्षाएं निरंतर और नियमित रूप से संचालित की गईं, जिससे बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान न आए। अभियान से जुड़े शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि ज्ञानदीप अभियान का उद्देश्य सामूहिक या भीड़ आधारित शिक्षा देना नहीं है, बल्कि प्रत्येक बच्चे को उसके स्तर, उसकी आवश्यकता और उसकी समझ के अनुरूप व्यक्तिगत रूप से शिक्षित करना है, ताकि कोई भी बच्चा पीछे न छूटे।
ज्ञानदीप अभियान केवल अध्ययन तक सीमित नहीं, बल्कि यह बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास, सीखने की रुचि और समग्र विकास को मजबूत करने का एक सतत सामाजिक प्रयास है।अभियान से जुड़े सदस्यों ने बताया कि ज्ञानदीप अभियान भविष्य में भी इसी निरंतरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन पहुँचाया जा सके। इस अभियान को निरंतर आगे बढ़ाने में मधुरम पाठक, श्याम बाबू, रवि यादव, विष्णु तिवारी, आकाश रंजन, रमेश प्रजापति एवं रोहित मिश्रा की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment