सुल्तानपुर।
जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर द्वारा नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा विशेष अभियान लगातार जारी है। नगर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ एवं यातायात के अनुकूल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा यह सख्त कदम उठाया गया है। निरंतर एनाउंसमेंट और पूर्व चेतावनी देने के बाद दिनांक 05 जनवरी से प्रारंभ किए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को भी नगर क्षेत्र में सघन कार्रवाई की गई।
दिनांक 12 जनवरी 2026 को उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ सामन्त तथा नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर के अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र सरोज के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। अभियान में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने भाग लिया। प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई से नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया।
अभियान के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों, चौराहों और सड़कों की पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। विशेष रूप से कोतवाली नगर से जिला अस्पताल मार्ग, केनरा बैंक से चैक घंटाघर होते हुए गभड़िया पुल, आगरा मिष्ठान भंडार चौराहे से डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहे से दरियापुर मार्ग तथा घंटाघर से कुड़वार नाका तक सड़क के दोनों ओर दुकानों का अनधिकृत विस्तार कर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान कई दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरियों पर कब्जा कर आवागमन बाधित किया जा रहा था, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
प्रशासनिक टीम ने मौके पर मौजूद दुकानदारों और पथ विक्रेताओं को सख्त चेतावनी देते हुए अवैध रूप से फैलाए गए सामान को हटवाया। कार्रवाई के दौरान 06 दुकानदारों एवं पथ विक्रेताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कुल 6500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही सड़क पर रखे गए अवैध ठेले, तख्त, बोर्ड, लोहे के ढांचे एवं अन्य सामग्री को जब्त किया गया तथा कुछ स्थानों पर किए गए अस्थायी अवैध निर्माण को जेसीबी और नगर पालिका कर्मियों की मदद से ध्वस्त कराया गया।
अभियान के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी के कारण कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में रही। कुछ स्थानों पर दुकानदारों द्वारा विरोध का प्रयास किया गया, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद स्थिति सामान्य हो गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई किसी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध नहीं बल्कि नगर हित में की जा रही है, ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके और आम नागरिकों को राहत मिल सके।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र सरोज ने बताया कि नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों और पथ विक्रेताओं को पूर्व में चेतावनी दी जा चुकी है, यदि वे पुनः अतिक्रमण करते पाए गए तो उनके विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भारी जुर्माना, सामान जब्ती और एफआईआर तक की कार्रवाई शामिल हो सकती है।
उन्होंने पथ विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे नगर पालिका द्वारा निर्धारित वेंडिंग जोन में ही अपनी दुकानें लगाएं और सड़क, फुटपाथ या सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें। नगर को सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखने में नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
इस अभियान में नगर पालिका के सहायक अभियंता संतोष कुमार, यातायात निरीक्षक राम निरंजन, पुलिस विभाग के अधिकारी, राजस्व कर्मी तथा बड़ी संख्या में नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में भी नगर के अन्य क्षेत्रों में इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगरवासियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटने से न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि शहर की स्वच्छता और सुंदरता में भी सुधार आएगा।
Post a Comment