सुल्तानपुर : एसडीएम व नायब तहसीलदार ने अलाव व रैन बसेरे का किया निरीक्षण

 
लम्भुआ,सुलतानपुर। 

भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा संचालित राहत व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला व नायब तहसीलदार अभयराज पाल ने लंभुआ नगर पंचायत क्षेत्र में जलाए जा रहे अलावों एवं रैन बसेरे का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की स्थिति, लकड़ी की उपलब्धता तथा ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसके पश्चात नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया, जहां ठहरने वाले जरूरतमंदों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

रैन बसेरे में साफ-सफाई की स्थिति को लेकर अधिकारियों ने केयरटेकर को कड़े निर्देश दिए कि परिसर में नियमित स्वच्छता बनाए रखी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही, ठहरने वाले लोगों को कंबल, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

एसडीएम गामिनी सिंगला ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मचारियों को अलाव नियमित रूप से जलाए रखने और जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

प्रशासन ने बताया कि शीतकाल के दौरान इस प्रकार के निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड के कारण परेशान न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...