सुल्तानपुर : दोस्तपुर पुलिस ने पॉक्सो अभियुक्त को किया गिरफ्तारः लंबे समय से फरार चल रहा था वांछित आरोपी


दोस्तपुर
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान चान्सी सोनकर (21 वर्ष) पुत्र त्रिवेनी सोनकर के रूप में हुई है, जो मोहल्ला छावनी, कस्बा दोस्तपुर, सुलतानपुर का निवासी है। यह गिरफ्तारी 30 दिसंबर 2025 को हुई।अभियुक्त मु0अ0सं0 367/2025 धारा 74/115(2)/352/308(5) बीएनएस एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामले में वांछित था।पुलिस के अनुसार, चान्सी सोनकर लंबे समय से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर दोस्तपुर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय सुलतानपुर में पेश किया गया।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 अनूप कुमार सिंह और का0 योगेन्द्र यादव शामिल थे।

दोस्तपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों को क्षेत्र में कोई स्थान नहीं दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...