नानपारा,बहराइच I थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महोली शेर खान के मजरा टेपरी में इंद्रबली के खेत में लगे पेड़ पर अचानक तेंदुआ चढ़ गया जब ग्रामीणों ने देखा तो दहशत में आ गए धीरे-धीरे वहां भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई वन विभाग व पुलिस को सूचना दी गई मौके पर थाना कोतवाली नानपारा की गुरघुटटा चौकी पुलिस पहुंची वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी मोतीपुर वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे जहां पर देखा गया कि तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा हुआ है यह घटना करीब 3:00 बजे की है दिन डूबने तक लोग जमा रहे तेंदुआ वन विभाग की पकड़ में नहीं आया है ग्रामीणों में संशय बना हुआ है कि कहीं कोई अनहोनी घटना इस क्षेत्र में न हो जाए वन विभाग की टीम ने लोगों को सावधानी और सतर्कता बढ़ाने एवं सहयोग की अपील की है।
तेंदुए की बस्ती में आमद से ग्रामीणों में भय बना हुआ है।
चौकी इंचार्ज गुरघुटटा सुरपति त्रिपाठी , उप निरीक्षक अनिल सिंह कांस्टेबल दयाराम साहनी राहुल यादव शशांक गौड़ वन क्षेत्रधिकारी मोतीपुर वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद तेंदुआ अभी पकड़ से बाहर है।
Post a Comment