⚡ ब्रेकिंग News

ललितपुर : अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा का प्रतिनिधि सम्मेलन व सम्मान समारोह सम्पन्न

 


ललितपुर।
अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा का बुन्देलखण्ड प्रतिनिधि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह शिवधाम कुण्डेखर में समपन्न हुआ। मुख्य अतिथि साहू वैश्य महामभा चेयरमैन प्रकाशचन्द्र साहू, अतिथि दीनदयाल साहू राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राजेश माहू प्रदेश अध्यक्ष, अशोक साहू बुन्देलखण्ड अध्यक्ष रहे। मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश राहुल ने कहा कि साहू समाज को एक जुट होकर आगे बढऩा होगा। कहा कि साहू समाज को व्यापार के साथ-साथ राजनैतिक चेतना के लिये आगे आना होगा। वही दीनदयाल साहू ने कहा कि हमारी समाज में जन्मे महापुरुषों ने समाज का गौरव बढ़ाया है। बुन्देलखण्ड अध्यक्ष अशोक साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का शाल श्रीफल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान आशीष रावत, सहावेन्द्र प्रताप सिह गहरवार, हरिचरण नामदेव, रघुवीर साहू (कवि) भोपाल, राज साहू, बब्लू साहू, मनोज साहू, शंकर साहू, सुधीर साहू, विक्की साहू, नवीन साहू नेताजी, प्रकाश चन्द्र राहुल, अशोक दाऊ, महावीर साहू, मुन्ना साहू, सुरेश साहू, गणेश साहू, महेश साहू, सन्तोष साहू, विहारीलाल साहू, रविशंकर साहू, मुकेश साहू (एड.) राजेश साहू नेताजी, सुधीर साहू, अंचल साहू, कन्छेदीलाल साहू, रामेश्वर साहू, पुष्पेंद्र साहू, प्रमेश, श्रीराम साहू, मनोज साहू, हरिओम साहू सहित भारी संख्या में सजातीय बंधु उपस्थित रहे। संचालन अशोक साहू ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...