रुपईडीहा,बहराइच। नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर मायसेम सीमेंट की ओर से नगर पंचायत रुपईडीहा स्थित उसके अधिकृत डीलर सनराइज ट्रेडिंग कंपनी के प्रतिष्ठान पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के राजगीरों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
सनराइज ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर शकील अहमद ने बताया कि मायसेम सीमेंट द्वारा प्रत्येक माह की 1 तारीख को क्षेत्र के राजगीरों को सम्मानित करने की परंपरा चली आ रही है। इसी क्रम में नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 200 राजगीरों को मायसेम सीमेंट की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी राजगीरों को नियमित रूप से उपहार दिए जाते हैं तथा वर्ष में एक बार बड़ा उपहार भी दिया जाता है। इस वर्ष का मुख्य आकर्षण टीवीएस मोटरसाइकिल रहा, जिसका वितरण लकी ड्रा के माध्यम से किया गया। लकी ड्रा में राजगीर राम प्रसाद बाल्मीकि को टीवीएस मोटरसाइकिल का उपहार मिला। इसके अलावा 25 अन्य राजगीरों को वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित कई आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत रुपईडीहा के चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में रुपईडीहा पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, संरक्षक शेर सिंह कसौधन, दया शंकर शुक्ला, संजय गुप्ता, इरशाद हुसैन, रईस अहमद, रज़ा इमाम रिज़वी, मोहम्मद अरशद, सलीम अहमद, अमित मदेशिया, दीपेंद्र मिश्रा, श्याम कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग एवं सैकड़ों राजगीर मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहां राजगीरों ने मायसेम सीमेंट एवं सनराइज ट्रेडिंग कंपनी का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment