सुलतानपुर I सुलतानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीसीएम ट्रक चोरी के मामले में जौनपुर के दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह मुठभेड़ 6–7 नवंबर की रात थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई डीसीएम ट्रक चोरी की घटना से जुड़ी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी में शामिल दो आरोपी एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार से पाखरौली रेलवे क्रॉसिंग की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसओजी टीम और थाना कोतवाली देहात पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में घेराबंदी की।
घेराबंदी के दौरान खुद को फंसा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान एहतेशाम पुत्र जुबैर, निवासी मझदिहा, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर तथा अनवर पुत्र लियाकत अली, निवासी पटेला, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीसीएम ट्रक चोरी की इस वारदात में कुल पांच अभियुक्त शामिल थे, जिनमें से दो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरोह के चार सदस्य वर्ष 2023 में थाना गोसाईगंज क्षेत्र में 34 टन सरिया की लूट की घटना में भी शामिल रहे हैं। डीसीएम चोरी के मामले में एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जनपद में सक्रिय वाहन चोर गिरोहों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और फरार अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
Post a Comment