फतेहपुर। थाना चांदपुर अमौली के पीड़ित आदित्य पुत्र सिद्धनाथ ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पीड़ित के ग्राम अमौली विद्युत् पावर हाउस में विद्युत पोल तार की ठेकेदारी का काम करने ठेकेदार रमन कुमार सिंह पुत्र मुन्सी सिंह वर्तमान पता डा० नन्द किशोर पुत्र रामऔतार अमौली पॉवर हाउस थाना चांदपुर फतेहपुर है। पीड़ित ने रमन कुमार सिंह के यहाँ 21,000/- रूपये प्रतिमाह की दर से जून 2023 से शुरुआत की थी, जिसपर रमन कुमार सिंह ने पीड़ित को थोडा थोडा पैसा देता रहा जिसमें धीरे धीरे पीड़ित का रमन कुमार सिंह के ऊपर बकाया लगभग 1.90,000/- रूपये हो गया पीड़ित हमेशा अपना पैसा मांगता रहा तो रमन कुमार सिंह बहाने बाजी करते रहे दस दिन में दे दूंगा पंद्रह दिन में दे दूंगा जिसके पीड़ित के पास सारे साक्ष्य काल रिकार्डिंग के रूप उपलब्ध है फिर कुछ दिन बाद रमन कुमार सिंह ने पीड़ित का फोन ही उठाना बंद कर दिया दिनांक 28-12-2025 को पीड़ित पॉवर हाउस अमौली अपना बिजली का बिल जमा करने पंहुचा जहा रमन सिंह से मुलाकात हो गयी तो पीड़ित ने अपने पैसे पुनः मांगे तो रमन सिंह ने कहा कि पैसे नहीं दूंगा जो करना हो कर लेना । रमन कुमार सिंह पुत्र मुन्सी सिंह (वाल्मर एसोसिएट) जो कि (लुमिनो इंडस्ट्रीज लि०) के वेंडर है लुमिनो का ऑफिस समाज वादी पार्टी कार्यालय के पीछे गली में है। लुमिनो ऑफिस को वाल्मर एसोसिएट का बिल भुगतान न करने के लिए आदेशित करने की कृपा करे ताकि पीड़ित का बकाया मजदूरी मिल सके।
फतेहपुर। थाना चांदपुर अमौली के पीड़ित आदित्य पुत्र सिद्धनाथ ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पीड़ित के ग्राम अमौली विद्युत् पावर हाउस में विद्युत पोल तार की ठेकेदारी का काम करने ठेकेदार रमन कुमार सिंह पुत्र मुन्सी सिंह वर्तमान पता डा० नन्द किशोर पुत्र रामऔतार अमौली पॉवर हाउस थाना चांदपुर फतेहपुर है। पीड़ित ने रमन कुमार सिंह के यहाँ 21,000/- रूपये प्रतिमाह की दर से जून 2023 से शुरुआत की थी, जिसपर रमन कुमार सिंह ने पीड़ित को थोडा थोडा पैसा देता रहा जिसमें धीरे धीरे पीड़ित का रमन कुमार सिंह के ऊपर बकाया लगभग 1.90,000/- रूपये हो गया पीड़ित हमेशा अपना पैसा मांगता रहा तो रमन कुमार सिंह बहाने बाजी करते रहे दस दिन में दे दूंगा पंद्रह दिन में दे दूंगा जिसके पीड़ित के पास सारे साक्ष्य काल रिकार्डिंग के रूप उपलब्ध है फिर कुछ दिन बाद रमन कुमार सिंह ने पीड़ित का फोन ही उठाना बंद कर दिया दिनांक 28-12-2025 को पीड़ित पॉवर हाउस अमौली अपना बिजली का बिल जमा करने पंहुचा जहा रमन सिंह से मुलाकात हो गयी तो पीड़ित ने अपने पैसे पुनः मांगे तो रमन सिंह ने कहा कि पैसे नहीं दूंगा जो करना हो कर लेना । रमन कुमार सिंह पुत्र मुन्सी सिंह (वाल्मर एसोसिएट) जो कि (लुमिनो इंडस्ट्रीज लि०) के वेंडर है लुमिनो का ऑफिस समाज वादी पार्टी कार्यालय के पीछे गली में है। लुमिनो ऑफिस को वाल्मर एसोसिएट का बिल भुगतान न करने के लिए आदेशित करने की कृपा करे ताकि पीड़ित का बकाया मजदूरी मिल सके।
Post a Comment