रूपईडीहा,बहराइच। विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सोरहिया के लोकप्रिय ग्राम प्रधान एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य फौजदार वर्मा द्वारा नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर क्षेत्र के पत्रकारों एवं समाजसेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
गुरुवार को बाबागंज पुलिस चौकी के निकट स्थित सोरहिया पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा ने रुपईडीहा, नवाबगंज व बाबागंज क्षेत्र के पत्रकारों एवं समाजसेवियों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र, डायरी एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। पत्रकार निष्पक्षता के साथ समाज की समस्याओं को सामने लाने का कार्य करते हैं, जिसके लिए वे सम्मान के पात्र हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा, सुरेश मदेशिया, , रवेन्द्र नाथ शर्मा, संतोष मिश्रा, रुद्रप्रताप मिश्रा, देवेश पाण्डेय, श्याम मिश्रा, जुनैद अंसारी, रूपईडीहा पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, शेर सिंह कसौधन,अनिल वर्मा,संजय गुप्ता, महबूब अहमद, इरशाद हुसैन, मोहम्मद अरशद, अमित मदेशिया, दीपेन्द्र मिश्रा, मो. सलीम,रईस अहमद, धीरेंद्र शर्मा, रमेश सिंह,अशोक पाठक, सत्येन्द्र पाण्डेय, राजकुमार शर्मा, मो. अकील, नईम अहमद, शाहिद हुसैन सहित दर्जनों क्षेत्रीय पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित रहे।
समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं
Post a Comment