बहराइच I कतर्निया घाट वन्य जीव विभाग अंतर्गत मुर्तिहा रेंज में ऋषभ प्रताप सिंह डिप्टी रेंजर पद पर पदोन्नति किए गए बताते चलें की दिसंबर 2013 में इनकी तैनाती वन दरोगा पद पर नार्थ खीरी डिवीजन लखीमपुर में हुई थी वहां से स्थानांतरण होने के पश्चात कतर्नियाघाट वन्य जीव विभाग में वन दरोगा के पद पर सेवाएं देते रहे मुर्तिहा रेंज में 26 दिसंबर 2026 को पदोन्नति के पश्चात उन्हें डिप्टी रेंजर बनाया गया इनके डिप्टी रेंजर बनने पर विभागीय कर्मचारियों में खुशी की लहर है।ऋषभ प्रताप सिंह ने बताया कि मैंने अपने आपको अनुशासन में रखते हुए पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ वन विभाग में सेवा दी है मुझे इस पद पर कार्य करने का मौका मिला है मैं भविष्य में भी वन विभाग को अच्छी सेवाएं देकर पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करूंगा।
Post a Comment