सुलतानपुर के थाना बंधुआकला क्षेत्र से फायरिंग और जान से मारने की धमकी का गंभीर मामला सामने आया है। ऊँचगांव भार्गव तिवारी का पुरवा निवासी अंकुर यादव पुत्र बृजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित का आरोप है कि उसके द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमा में वास्तविक तथ्यों को दबाकर मामले को हल्की धाराओं में दर्ज किया गया। अंकुर यादव के अनुसार घटना के दौरान अभियुक्तों ने उस पर कट्टे से फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया था तथा जातिसूचक गालियां भी दी गई थीं आरोप है कि प्रभावशाली अभियुक्तों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कोतवाली स्तर पर प्रार्थना पत्र में परिवर्तन कर गंभीर धाराएं हटा दी गईं, जिससे मामला कमजोर हो गया। पीड़ित का कहना है कि एफआईआर कमजोर होने के बाद अभियुक्तों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार फोन कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दे रहे हैं इससे पीड़ित, उसका परिवार और गवाह भय के साये में जी रहे हैं। पीड़ित ने यह भी दावा किया कि अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।
अंकुर यादव ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए पुनः गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने तथा स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
अब देखना यह होगा कि जिला पुलिस प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करता है।
Post a Comment