अमेठी जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह की अध्यक्षता में पॉलीटेक्निक के माध्यम से संचालित सामुदायिक विकास प्रशिक्षण योजना (सी०डी०टी०पी०) के अंतर्गत जिला स्तरीय जिला कौशल विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेन्टर संस्था संजय गांधी पॉलीटेक्निक, जगदीशपुर (अमेठी) के मुख्य परियोजना समन्वयक राम रतन, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, अमेठी की प्रधानाचार्य एवं मुख्य परियोजना समन्वयक आरती गुप्ता, कार्यवाहक प्रधानाचार्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अमेठी के प्रतिनिधि सहित संजय सिंह (निदेशक, सीटेड जगदीशपुर), अभिषेक कौशिक (डी०डी०सी०, गौरीगंज), ललित कुमार सिंह (प्रधान, सरायभागमानी), अश्विनी पाण्डेय (प्रधान, पड़ी), अशोक कुमार उपाध्याय (प्रधान, भवसिंहपुर) तथा उपायुक्त उद्योग, अमेठी के प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी ने मेन्टर संस्थाओं को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की जाए, ताकि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीण युवाओं तक पहुंच सके। उन्होंने ग्रामीण अंचलों में प्रशिक्षण शिविरों एवं कौशल मेलों के आयोजन पर विशेष जोर दिया। बैठक के दौरान समिति के समस्त सदस्यों द्वारा सी०डी०टी०पी० योजना के अंतर्गत संचालित संजय गांधी पॉलीटेक्निक, जगदीशपुर के पांच प्रशिक्षण केंद्रों तथा राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, अमेठी के तीन प्रशिक्षण केंद्रों को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। यह बैठक जनपद में कौशल विकास को गति देने एवं ग्रामीण युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी
Post a Comment