⚡ ब्रेकिंग News

सुल्तानपुर : कड़ाके की ठंड में दर्जन भर जगहों पर कराई अलाव की व्यवस्था

 

कड़ाके की ठंड में दर्जन भर जगहों पर कराई अलाव की व्यवस्था

कूरेभार सुल्तानपुर कूरेभार ब्लॉक क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच समाजसेवियों ने जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। सोमवार को ढेसरुआ ग्राम पंचायत में समाजसेवी सादिक अंसारी ने ठंड से बचाव के लिए पहल की। उन्होंने ग्राम सभा के लगभग एक दर्जन प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई, जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों को भी राहत मिली।
ग्रामीणों का कहना है कि सर्दी के इस मौसम में अलाव की व्यवस्था से बुजुर्गों, बच्चों और मजदूर वर्ग को काफी सहूलियत मिली है। गांव के बबलू, सतेंद्र कुमार, महेश प्रताप, ओमप्रकाश, रविन्द्र, रामकुमार वर्मा, मो. इब्राहीम, सुक्खू फूलराज और इमरान अंसारी सहित कई लोगों ने इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने सादिक अंसारी के सामाजिक कार्यों की सराहना की।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ढेसरुआ ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले अयोध्या–प्रयागराज हाईवे के गुप्तारगंज क्षेत्र में अलाव जलने से रात के समय सफर करने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को ठंड से राहत मिली है। खासकर सुबह और देर रात के समय जब तापमान काफी गिर जाता है, तब यह व्यवस्था बेहद उपयोगी साबित हो रही है।
इस अवसर पर समाजसेवी सादिक अंसारी ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना हर सक्षम व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य जारी रखने की बात कही। क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जताई कि अन्य समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी आगे आकर इस तरह की पहल करेंगे, ताकि ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत मिलती रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...