लंभुआ सुलतानपुर
आपसी भेदभाव भुलाकर हम पहले संगठित हों। जब समाज संगठित होगा तो हर विपरीत परिस्थित का मुकाबला हम आसानी से कर सकेंगे।
यह विचार शुक्रवार की देर रात नगर पंचायत के सर्वोदय नगर मोहल्ले में आयोजित महाराज अहिबरन जयंती पर समाज सेवी घनश्याम बरनवाल ने व्यक्त किया। उन्होंने महाराजा अहिवरन के कृतित्व व व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला। लंभुआ नगर पंचायत में जयंती समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अहिबरन जी की आरती के साथ हुआ। आरती के बाद समाज के लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही उनके पदचिन्हों पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रदीप बरनवाल व पवन बरनवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्ष अनूप बरनवाल ने सीमित समय में इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का आभार जताया। महामंत्री आशीष बरनवाल ने कहा कि आपसी विचार विमर्श के लिए मासिक बैठक पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। कार्यक्रम में रमेश चंद्र बरनवाल, अजय बरनवाल, शोभनाथ बरनवाल, अमित बरनवाल, शुभम बरनवाल, दिलीप बरनवाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें